Categories
Tech news

Best wrist smart watch for daily uses in india 2021.

Realme watch

टेक न्यूज़। प्रगतिवादी इस समय में नई तकनीकी युक्त नई नई युक्तियां सामने आती रहती हैं। वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति स्मार्टफोन का उसे कर रहा है या आने वाले समय में करने वाला है।लेकिन technology कुछ ज्यादा ही आगे चल रही है।मोबाइल कंपनियां अब एक छोटे से watch में मोबाइल के फंक्शन को एड करके एक नया इन्वेंशन लाई है जिसे स्मार्ट वॉच कहा जाता है।

इसी सेगमेंट में भारत में मोबाइल बाज़ार में धाक जमा चुकी कंपनी Realme ने एक वॉच लाया है जो काफी अग्रिम technology से बना है।इसे Realme watch नाम दिया गया है।

Realme watch

Realme watch 3999 रू के दाम पर भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है।ये कहने को तो सिर्फ एक वॉच है लेकिन इसकी खूबियां लाजवाब हैं।ये वॉच आपके स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देता रहता है।इस वॉच में रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर लगा हुआ है जो आपको की अपनी पल्स के बारे में जानकारियां देता है।

Special features

1: यह एक inteligent activity tracker है जो आपको ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा के बारे में बताएगा , रियल टाइम हार्ट रेट बतायेगा,जिससे आपको स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।

2: इसे आप अपनें मोबाइल से Realme लिंक ऐप द्वारा कनेक्ट करके अपनी मोबाइल के notification,calls,camera,music आदि फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हो।

3: ये स्मार्ट वॉच आपको आपके फिजिकल फिटनेस के बारे में भी बता सकता है,इसके लिए इसमें 14 अलग अलग प्रकार के sports mode भी दिए गए हैं जो आपको ये बतायेगा कि आप आज कितना चले, कितना दौड़े,कितना कैलोरी घटी,कितना बढ़ी आदि।

4: इसमें आपको पर्सनलाइज्ड watch faces अर्थात् थीम मिल जाती है जो आपके अनुभव को अच्छा बनाएगा।

5: इसमें आपको कुछ अन्य features जैसे- sleep monitor, meditation,,goal reminders,vibrating alarm,drinking reminder,low battery display आदि भी मिल जाते है जो आपको एक नया अनुभव देगा।

6: इसमें एक खास feature भी दिया गया जिससे यदि आपने अपना फोन कहीं रख दिया है या गुम गया है तो find my phone से अपने फोन की लोकेशन जान सकते हैं।मोबाइल से कनेक्ट होने के बाद ये वॉच आपके मोबाइल को दूर से लॉक या अनलॉक कर सकता है।

Specs

1: color – black , weight – 31g

Size – 36.5*11.8*256 mm

3.5mm color touch screen

2: Battery – 160mah(BIS)

Battery life – 7 to 9 days ,

20days (on power saving)

3: support – android 5.o+ ,blutooth

4: ये वॉच सिलिकॉन से बना हुआ है जो इस वॉच को एक स्लीक फिनिश देता है।ये वॉच IP 68 वॉटर रेसिस्टेंट भी है और ये durable aur हाई क्वालिटी assured hai।

सभी specifications को देखते हुए ये कह सकते हैं कि ये वॉच प्रीमियम सेगमेंट में एक अच्छा स्मार्ट वॉच साबित हो सकता है।

यदि आप इस स्मार्ट वॉच को खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें –https://buy.realme.com/in/goods/196

One reply on “Best wrist smart watch for daily uses in india 2021.”

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started