Categories
Tech news

Tiktok,reels जैसे शॉर्ट वीडियो platforms को टक्कर देने अा गया youtube shorts ।


आज के इस प्रतिस्पर्धी समय में सामाजिक जानवर कहा जाने वाला व्यक्ति अकेला सा पड़ गया है । वह अपना समय व्यतीत करने के लिए विभिन्न प्रकार की आधुनिक उपायों को आजमाते हैं।जैसे आज के समय में आधुनिक मानव अपना अधिक से अधिक समय social media में व्यतीत करता है।
इसी कारण आज के युग में social platforms जैसे- whatsapp, facebook, instagram, twitter आदि का उपयोग बहुत बढ़ गया है।
अभी तक इन ऐप्स या वेबसाइट में मैसेजेस ,फोटो तथा पोस्ट आदि के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ सकता था।
लेकिन निरंतर प्रगति करते आज की technology के कारण विभिन्न प्रकार के नए सोशल प्लेटफॉर्म के उत्पत्ति हुई है।जिसमें प्रमुख हैं – tiktok,likee,mx takatak,sharechat moj, instagram reels आदि का क्रेज बहुत बढ़ चुका है।

इन प्लेटफॉर्म में आप 15 से 60 सेकंड के वीडियो बना कर पहचान पा सकते हैं।
चूंकि पहले से youtube पर भी आप विडियोज बना सकते थे ।लेकिन इन शॉर्ट विडियोज ऐप पर छोटे छोटे विडियोज बना सकते हैं,इसी कारण इन ऐप्स को ज्यादा फेम मिली ।
इसमें tiktok को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली,लेकिन इसी बीच भारत और चीन के बीच चलते तनाव के कारण भारत ने चीन को सबक सिखाने के लिए भारत में चीन कि कमाई का प्रमुख जरिया बने हुए ऐप्स जैसे – tiktok,likee,pubg आदि को बैन कर दिया।

तथा भारत में टेक्नोलोजी की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का शुभारंभ किया। जिसके द्वारा भारत में चाइनीज ऐप्स का विकल्प बनने लगे।भारत के साथ साथ अन्य देश जो technology में विकसित थे ,उन देशों ने tiktok और अन्य चाइनीज ऐप्स के विकल्प बना डाले ,उन्हीं में प्रमुख थे instagram reels,snak video,cod, आदि।तो इन परिस्थिियों को देखते हुए youtube ने अपना एक नया feature आजमाना शुरू किया ,जिसका नाम youtube shorts रखा गया।हालांकि यह फीचर् youtube में बहुत दिनों से उपलब्ध है,लेकिन इसमें तब ना तो कैमरा features थे और न तो वीडियो एडिटिंग features थे। हाल ही में गूगल द्वारा इस बारे में विज्ञप्ति जारी करके के बताया गया कि अब ये features youtube shorts में उपलब्ध होने वाला है।

हालांकि अभी यह features सिर्फ beta version के लिए उपलब्ध है।कुछ दिनों बाद यह अपडेट सभी वर्जन में भी उपलब्ध होगा।

Design a site like this with WordPress.com
Get started