Categories
Tech news

लॉन्च होने जा रहा है एक और नया फोन ! Samsung करेगा लॉन्च।

Full on festival on 8 October

टेक न्यूज़। चाइनीज कंपनियों द्वारा एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च होने के बाद कोरियन कंपनी सैमसंग भी भारतीय मोबाइल बाज़ार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। जिसे गैलेक्सी F41 कहा जा रहा है।

सैमसंग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर यह घोषणा की है कि वह 8 अक्टूबर को आनलाईन आयोजित होने वाले सैमसंग #full on फेस्टिवल में अपना नया स्मार्टफोन Samsung galaxy F41 लॉन्च करेगा ।

जिसकी सीधी टक्कर पहले से ही बाज़ार में उपलब्ध poco X3, Realme 7pro,redmi 9pro से होगी। जो कि ग्राहकों के लिए अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

Specifications

1: सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 6000Mah की बैटरी दी गई है जो की मोबाइल से gaming करने वालों के लिए बहुत सही साबित हो सकता है।

2: सैमसंग के बाकी स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें भी एक अच्छी क्वॉलिटी का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है ।जो कि मूवी,3d व्यूज , फोटोज को देखने का एक अलग ही आनंद देगा।

3: ये स्मार्टफोन बैक साइड में तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें में कैमरा 64MP का दिया गया है।इसमें पंच होल स्टाइल में एक फ्रंट कैमरा दिया गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार ये फोन 17500 रू से 24500 रू के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है।तो तैयार हो जाइए एक नए मिड रेंज बेस्ट स्मार्टफोन का अनुभव करने के लिए।

#Full on festival

Samsung द्वारा 8 अक्टूबर को ऑनलाइन फोन लॉन्च करने के लिए एक फेस्टिवल का आयोजन किया गया है जिसे नाम दिया गया है full on । इस फेस्टिवल में कुछ स्टार्स जैसे – नीति मोहन(सिंगर),divine (रैपर),नेहा कक्कर (सिंगर),राहुल दुआ(सिंगर) भी परफॉर्म करने वाले हैं।तो तैयार हो जाइए इस ऑनलाइन फेस्टिवल में शामिल होने के लिए।

Design a site like this with WordPress.com
Get started