Categories
Tech news

Competition in indian mobile market.

Realme,redmi ने लगा रखी है smartphones की कतार,एक के बाद एक launches।

बदलते दौर में technology के प्रगति के साथ साथ कई चीजें बदल रही हैं।पहले के समय में smartphones Market में कुछ ही कंपनियां हुआ करती थी ।जिनमें प्रमुख थी apple ,samsung,Nokia,motorola आदि ।परंतु जबसे चाइनीज कंपनियां Market में आयी हैं तबसे मार्केट में smartphones की कतार सी लग गई।

Competition in Indian market

Mobile मार्केट में प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ चुकी है कि आज हर दूसरे दिन एक नया फोन लॉन्च हो रहा है।इन phones को लॉन्च चाइनीज कंपनियों जैसे redmi,realme,oppo,vivo, OnePlus,poco आदि द्वारा है अधिकतर किया जा रहा है।

इनमें मुख्य रूप से realme उभर कर ऊपर अा रही है,realme अपने brand New smartphones को जल्दी से जल्दी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर रही है।जिस कारण samsung ,Nokia जैसी कंपनियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हालांकि Samsung भी बाजार में नए मोबाइल जैसे – galexy M51, galexy M21, M11 , Samsung M01 (बजट फोन)लॉन्च करके realme जैसी अन्य चाइनीज कंपनियों को मात देने की कोशिश कर रही है,इसी को देखते हुए realme भी जोर शोर से indian market को कब्जा करने के लिए नए स्मार्टफोन जैसे – realme 7 ,7i,7pro,realme narzo 20 series के फोन लॉन्च कर रहा ।

इन ब्रांड new smartphone के जल्दी जल्दी लॉन्च होने के कारण भारत के युवाओं को smartphones में बहुत सारे choices मिल रहे है ।जिससे वे बहुत खुश है।

हालांकि भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर अभियान चलाने के बाद भी भारतीय युवा realme,redmi,oppo आदि के स्मार्टफोन खरीदना पसंद कर रहा है।इसी कारण बायकॉट चाइनीज के बाद भी realme जैसे ब्रांड्स के मोबाइल लॉन्च करने के कुछ घंटे में ही लाखो phones बिक जाते हैं।

Design a site like this with WordPress.com
Get started