
न्यूज़ डेस्क। Technology के प्रगति के दौर में सभी देश 5G तकनीकी को पाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं,जिसमें भारत भी किसी से पीछे नहीं है।चीन द्वारा 5G लॉन्च करने के बाद अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया,भारत जैसे देश उस technology को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने लगे ।

जिसका असर ये रहा की चीन और लगभग 22 अन्य देशों के लगभग 300 शहरों में 5G सेवा शुरू हो चुकी है,जिस कारण भारत भी इसे अपने शहरों में शुरू करना चाहता है।

इसलिए भारत की टेलीकॉम कंपनियां जैसे – Jio,airtel,bsnl आदि इस तकनीकी को हासिल करने में जुट गए है।इसमें सबसे आगे jio नजर आ रही है।उसने हाल ही में अपनी कंपनी की AGM में इस बात की घोषणा की कि jio 2021 तक 5G technology को भारत में शुरू कर सकता है।इसके ट्रायल के लिए उसने TRAI से इसके ट्रायल करने की अनुमति मांगी है।

भारत की टेलीकॉम कंपनिया पहले 5G technology विकसित करने के लिए पहले चीन से मशीनें खरीदना चाहती थी।लेकिन boycott china अभियान के बाद जियो ,एयरटेल आदि टेलीकॉम कंपनियों ने अमेरिकी तथा यूरोपीय देशों से उपकरण खरीदने को तय किया।

और अब जल्द ही टेलीकॉम कंपनियां jio,airtel आदि भारत के शहरों में ट्रायल शुरू करने जा रही है।
Trial venus
Jio – मुंबई में वसई,विरार,नवी मुंबई,बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स,पुणे, ठाणे आदि तथा दिल्ली में शास्त्री नगर में ।
airtel- कोलकाता तथा बंगलुरू में।
Vi – दिल्ली के कुछ क्षेत्र तथा नोएडा

कुल मिलाकर कुछ ही महीनों में या 2021 के अंत तक भारत में हमें 5G technology देखने की मिल सकती है।
तो तैयार ही जाइए एक नया अनुभव करने को जिसमें आपकी जिंदगी बहुत ही आसान होने वाली है ,5G आपके जीवन को पूरी तरीके बदल देगा।