Categories
Tech news

भारत में जियो ,बीएसएनएल,vi, और एयरटेल में लगी है 5G launch करने की होड़।जियो लॉन्च कर सकती है सबसे पहले?

न्यूज़ डेस्क। Technology के प्रगति के दौर में सभी देश 5G तकनीकी को पाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं,जिसमें भारत भी किसी से पीछे नहीं है।चीन द्वारा 5G लॉन्च करने के बाद अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया,भारत जैसे देश उस technology को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने लगे ।

जिसका असर ये रहा की चीन और लगभग 22 अन्य देशों के लगभग 300 शहरों में 5G सेवा शुरू हो चुकी है,जिस कारण भारत भी इसे अपने शहरों में शुरू करना चाहता है।

इसलिए भारत की टेलीकॉम कंपनियां जैसे – Jio,airtel,bsnl आदि इस तकनीकी को हासिल करने में जुट गए है।इसमें सबसे आगे jio नजर आ रही है।उसने हाल ही में अपनी कंपनी की AGM में इस बात की घोषणा की कि jio 2021 तक 5G technology को भारत में शुरू कर सकता है।इसके ट्रायल के लिए उसने TRAI से इसके ट्रायल करने की अनुमति मांगी है।

भारत की टेलीकॉम कंपनिया पहले 5G technology विकसित करने के लिए पहले चीन से मशीनें खरीदना चाहती थी।लेकिन boycott china अभियान के बाद जियो ,एयरटेल आदि टेलीकॉम कंपनियों ने अमेरिकी तथा यूरोपीय देशों से उपकरण खरीदने को तय किया।

और अब जल्द ही टेलीकॉम कंपनियां jio,airtel आदि भारत के शहरों में ट्रायल शुरू करने जा रही है।

Trial venus

Jio – मुंबई में वसई,विरार,नवी मुंबई,बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स,पुणे, ठाणे आदि तथा दिल्ली में शास्त्री नगर में ।

airtel- कोलकाता तथा बंगलुरू में।

Vi – दिल्ली के कुछ क्षेत्र तथा नोएडा

कुल मिलाकर कुछ ही महीनों में या 2021 के अंत तक भारत में हमें 5G technology देखने की मिल सकती है।

तो तैयार ही जाइए एक नया अनुभव करने को जिसमें आपकी जिंदगी बहुत ही आसान होने वाली है ,5G आपके जीवन को पूरी तरीके बदल देगा।

Categories
Tech news

OnePlus लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G phone।

प्रतिदिन बदलते समय में तकनीकी में प्रगति से एक से बढ़ कर एक उपकरण और युक्तियां (device) बनाए जा रहे हैं,जिसे अच्छे से चलाने के लिए अच्छी तकनीकी से जुड़े तेज इंटरनेट की जरूरत थी,लिहाजा बदलते दौर के तेज वैज्ञानिकों ने पहले 2g,3g,4g के बाद अब 5g भी लॉन्च कर चुके है

इसी क्रम में चलते हुए मोबाइल कंपनियां भी एक से बढ़ कर एक 2g,3g,4g मोबाइल लॉन्च कर चुकी हैं अब बारी है 5g अर्थात् पांचवीं पीढ़ी के मोबाइल की,जिसे कुछ कंपनियां पहले से ही मार्केट में ला चुकी हैं इसी क्रम में चीन के मशहूर मोबाइल कंपनी OnePlus भी 5G फोन को Amazon पर लॉन्च करने जा रहा है।

कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि ये फोन 14 अगस्त शाम 7:30 pm पर लॉन्च होगा ।

Specs ( खूबियां)

1: ये फोन 120hz रिफ्रेश स्क्रीन रेट के साथ आएगा।

2: इस फोन फ्ल्यूड ( fluid) एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है।

3: ये फोन एक फ्लैगशिप फोन होगा लिहाजा ये 50000 से60000 रू के दाम पर भारत में लॉन्च हो सकता है।

4: ये फोन आने वाले समय में gaming पसंद करने वालों के लिए एक अच्छा फोन साबित हो सकता है।

इसके प्रोसेसर और कैमरा के बारे में अभी जानकारियां सामने नहीं आई है। इसके लॉन्च के साथ ही आपको इसकी सभी जानकारियां आपको दी जाएंगी।

सभी खूबियों को देखते हुए ये कहा जा सकता है की प्रीमियम सेगमेंट में खासकर 5G फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Categories
Tech news

भारत में pubg फिर वापस अा सकता है? जियो ला सकती है वापस pubg को?

भारत में चल रहे boycot china अभियान और भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के बाद से ही भारत में चीन द्वारा निर्मित या संचालित apps या games को बैन करने का अभियान भारत सरकार द्वारा जोरो शोरो से अभियान चलाया गया।

जिसमें भारतीय युवाओं के बीच सुप्रसिद्ध game pubg को भी बैन कर दिया गया।जिससे pubg को बहुत नुकसान भी हुआ क्योंकि pubg के सबसे ज्यादा यूजर भारत में ही थे।game के ban होने से भारतीय युवा भी बहुत निराश था क्योंकि बहुत सारे युवा इस गेम के दीवाने थे,कुछ युवा तो इसे अपनी कमाई का जरिया भी बना चुके थे।इस गेम के अचानक बैन होने से युवाओं में बहुत रोष है।

इधर pubg भी भारत में वापस आने की भरपूर कोशिश कर रहा है।इसी के चलते pubg ने अपने चाइनीज सहयोगी tancent games को भी अपने गेम से अलग कर दिया और कुछ अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गया। जिसके सहयोग से pubg भारत में वापस अा सके।

सहयोगी की तलाश में pubg का नाम कभी microsoft से जुड़ा तो कभी apple से लेकिन कुछ बात ना बन सकी ।

लेकिन अब संभावना ये है कि pubg का नया सहयोगी Reliance Jio बन सकता है।कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि pubg और jio के बीच ये डील लगभग लगभग फाइनल हो चुकी है।

ये आसार इसलिए भी लगाए जा रहे है क्योंकि Reliance Jio ने अपनी AGM में इस बात का संभावना जताई थी कि आने वाले समय में gaming बाज़ार को देखते हुए jio भी ऑनलाइन gaming की तरफ जाने का विचार भी कर रहा है।

तो डील यदि हो जाती है तो भारत में ऑनलाईन gaming का नया दौर अा सकता है और ये भारतीय युवाओं और pung lovers के लिए एक बड़ी खुश खबर अा सकती है।

Categories
Tech news

Tiktok,reels जैसे शॉर्ट वीडियो platforms को टक्कर देने अा गया youtube shorts ।


आज के इस प्रतिस्पर्धी समय में सामाजिक जानवर कहा जाने वाला व्यक्ति अकेला सा पड़ गया है । वह अपना समय व्यतीत करने के लिए विभिन्न प्रकार की आधुनिक उपायों को आजमाते हैं।जैसे आज के समय में आधुनिक मानव अपना अधिक से अधिक समय social media में व्यतीत करता है।
इसी कारण आज के युग में social platforms जैसे- whatsapp, facebook, instagram, twitter आदि का उपयोग बहुत बढ़ गया है।
अभी तक इन ऐप्स या वेबसाइट में मैसेजेस ,फोटो तथा पोस्ट आदि के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ सकता था।
लेकिन निरंतर प्रगति करते आज की technology के कारण विभिन्न प्रकार के नए सोशल प्लेटफॉर्म के उत्पत्ति हुई है।जिसमें प्रमुख हैं – tiktok,likee,mx takatak,sharechat moj, instagram reels आदि का क्रेज बहुत बढ़ चुका है।

इन प्लेटफॉर्म में आप 15 से 60 सेकंड के वीडियो बना कर पहचान पा सकते हैं।
चूंकि पहले से youtube पर भी आप विडियोज बना सकते थे ।लेकिन इन शॉर्ट विडियोज ऐप पर छोटे छोटे विडियोज बना सकते हैं,इसी कारण इन ऐप्स को ज्यादा फेम मिली ।
इसमें tiktok को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली,लेकिन इसी बीच भारत और चीन के बीच चलते तनाव के कारण भारत ने चीन को सबक सिखाने के लिए भारत में चीन कि कमाई का प्रमुख जरिया बने हुए ऐप्स जैसे – tiktok,likee,pubg आदि को बैन कर दिया।

तथा भारत में टेक्नोलोजी की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का शुभारंभ किया। जिसके द्वारा भारत में चाइनीज ऐप्स का विकल्प बनने लगे।भारत के साथ साथ अन्य देश जो technology में विकसित थे ,उन देशों ने tiktok और अन्य चाइनीज ऐप्स के विकल्प बना डाले ,उन्हीं में प्रमुख थे instagram reels,snak video,cod, आदि।तो इन परिस्थिियों को देखते हुए youtube ने अपना एक नया feature आजमाना शुरू किया ,जिसका नाम youtube shorts रखा गया।हालांकि यह फीचर् youtube में बहुत दिनों से उपलब्ध है,लेकिन इसमें तब ना तो कैमरा features थे और न तो वीडियो एडिटिंग features थे। हाल ही में गूगल द्वारा इस बारे में विज्ञप्ति जारी करके के बताया गया कि अब ये features youtube shorts में उपलब्ध होने वाला है।

हालांकि अभी यह features सिर्फ beta version के लिए उपलब्ध है।कुछ दिनों बाद यह अपडेट सभी वर्जन में भी उपलब्ध होगा।

Categories
Tech news

Competition in indian mobile market.

Realme,redmi ने लगा रखी है smartphones की कतार,एक के बाद एक launches।

बदलते दौर में technology के प्रगति के साथ साथ कई चीजें बदल रही हैं।पहले के समय में smartphones Market में कुछ ही कंपनियां हुआ करती थी ।जिनमें प्रमुख थी apple ,samsung,Nokia,motorola आदि ।परंतु जबसे चाइनीज कंपनियां Market में आयी हैं तबसे मार्केट में smartphones की कतार सी लग गई।

Competition in Indian market

Mobile मार्केट में प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ चुकी है कि आज हर दूसरे दिन एक नया फोन लॉन्च हो रहा है।इन phones को लॉन्च चाइनीज कंपनियों जैसे redmi,realme,oppo,vivo, OnePlus,poco आदि द्वारा है अधिकतर किया जा रहा है।

इनमें मुख्य रूप से realme उभर कर ऊपर अा रही है,realme अपने brand New smartphones को जल्दी से जल्दी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर रही है।जिस कारण samsung ,Nokia जैसी कंपनियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हालांकि Samsung भी बाजार में नए मोबाइल जैसे – galexy M51, galexy M21, M11 , Samsung M01 (बजट फोन)लॉन्च करके realme जैसी अन्य चाइनीज कंपनियों को मात देने की कोशिश कर रही है,इसी को देखते हुए realme भी जोर शोर से indian market को कब्जा करने के लिए नए स्मार्टफोन जैसे – realme 7 ,7i,7pro,realme narzo 20 series के फोन लॉन्च कर रहा ।

इन ब्रांड new smartphone के जल्दी जल्दी लॉन्च होने के कारण भारत के युवाओं को smartphones में बहुत सारे choices मिल रहे है ।जिससे वे बहुत खुश है।

हालांकि भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर अभियान चलाने के बाद भी भारतीय युवा realme,redmi,oppo आदि के स्मार्टफोन खरीदना पसंद कर रहा है।इसी कारण बायकॉट चाइनीज के बाद भी realme जैसे ब्रांड्स के मोबाइल लॉन्च करने के कुछ घंटे में ही लाखो phones बिक जाते हैं।

Categories
Tech news

The Journey Begins

Thanks for joining me!

Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton

post

Design a site like this with WordPress.com
Get started