Categories
Tech news

How to get photos for your news website/in hindi

यदि आप एक ब्लॉगर हैं या आप एक न्यूज़ वेबसाइट चलाते हैं तो ये ब्लॉग आपके लिए है।

सुझाव। आज के समय में कई नए लोग अपनी खुद की ब्लॉग साइट या न्यूज़ वेबसाइट ओपन करना चाहते हैं। वे वेबसाइट बना तो लेते हैं लिए लेकिन वे नहीं समझ पाते हैं कि वेबसाइट पर पोस्ट करने के लिए फोटोज और कंटेंट कहा से लाए ।

तो हम इस आर्टिकल में आपकी इस समस्या का निवारण करने की कोशिश करूंगा ।

1. स्वयं से खींची गई तस्वीरें

Self made photos

यदि आप कोई ब्लॉग पोस्ट या न्यूज़ आर्टिकल लिख रहे हैं तो उससे जुड़ी हुई चीजों को अपने आस पास ढूंढिए और उसकी तस्वीरों खीचकर अपने पोस्ट में अपलोड कर सकते हैं।

2, ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप्स द्वारा
यदि आप अपने वेबसाइट के लिए कुछ प्रोफेशनल और अच्छी क्वालिटी के images को चाहते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप्स एक अच्छा उपाय हो सकता है।

ऑनलाइन मार्केट में पहले से ही कुछ free या paid वेबसाइट या ऐप्स उपलब्ध हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं इनमें कुछ प्रमुख एप्लिकेशन इस प्रकार हैं –

Pixel by,imagesbazar,photo market

इन एप्लिकेशन से को पिक्चर आपको provide की जाती है वो बहुत ही अच्छी क्वालिटी की और कॉपीराइट free होती है।

3: फोटो प्रोफेशनल्स या फ्रीलांसर द्वारा
ये तरीका आपके लिए सबसे बेस्ट और कारगर साबित हो सकता है।इसके लिए आप अपने वेबसाईट के लिए कोई फोटो प्रोफेशनल या फ्रीलांसर को अपॉइंट करदें ।

जो आपके किसी भी करेंट इवेंट या किसी भी जरूरत के अनुसार आपको images दे देते हैं। इस प्रकार के फ्रीलांसर या प्रोफेशनल आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे – linkedln,fiverr आदि पर आसानी से मिल जाते हैं।

Categories
Tech news

लॉन्च होने वाला है नया DSLR कैमरा वाला स्मार्टफोन ।

टेक न्यूज़। वर्तमान समय में टेक्नोलोजी के निरंतर प्रगति के साथ मानव जीवन में बहुत कुछ बदल रहा है ।

आजकल मानव जीवन में उपयोग कि जाने वाली लगभग हर चीजें मोबाइल से जुड़ रही हैं जो कि एक अच्छा इनोवेशन है।कभी मोबाइल पर्स तो कभी कैमरा,कभी रेडियो,तो कभी टेलीविजन धीरे धीरे सब कुछ मोबाइल से जुड़ता जा रहा है।

ऐसा ही कुछ नया इनोवेशन किया है चीन कि स्मार्टफोन कंपनी Mi ने । Mi ने बताया है कि वह 15 अक्टूबर को एक नया 5G smartphone लॉन्च करने वाली है जो कि 144Hz के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च होगा, जिसे MI 10T कहा जा रहा है।,इस फोन में सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस फोन में आपको 108MP का रियर कैमरा दिया गया है।जो की DSLR का सबसे बड़ा रिप्लेसमेंट हो सकता है।जो की आने वाले समय में DSLR के शौकीन व्यक्तियों के लिए एक अच्छा इनोवेशन साबित हो सकता है।

Categories
Tech news

Top 10 most viewed videos on YouTube।

Research desk। वर्तमान समय में मोबाइल को यूज करने वाला प्रत्येक व्यक्ति दिन में एक बार तो youtube पर विडियोज जरुर देखता है।

पूरे विश्व में गूगल द्वारा संचालित ये ऐप बहुत ही प्रख्यात है।पूरी दुनिया के लोगों द्वारा YouTube पर प्रति दिन लाखों विडियोज देखे और अपलोड किए जाते हैं।इसी कारण इस ऐप पर लाखों creator account हैं जो per day वीडियो अपलोड करते हैैं।जिस कारण youtube पर विडियोज की संख्या बहुत ही अधिक है।इस ऐप के उपयोगकर्ता अरबों में हैं इसी कारण कुछ youtube videos पर व्यूज भी बहुत अधिक हैं इनमें प्रमुख हैं कुछ music videos, जो कि नीचे दिए गए हैं।

Most viewed videos

1* दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लुईस फोंसी का despacito song है जो कि youtube पर 3 वर्ष पूर्व अपलोड किया गया था।ये वीडियो सबसे ज्यादा 6.9 बिलियन बार देखा जा चुका है।

Luis fonsi

2* दूसरे नंबर आता है The shape of you‘ । इसे Ed Sheeran द्वारा 3 वर्ष पहले youtube पर अपलोड किया गया था।जिसको अब तक 5बिलियन बार देखा जा चुका है।

Ed Sheeran

3* See you again- ये वीडियो सोंग wiz khalifa द्वारा 5 वर्ष पहले youtube पर अपलोड की गई थी।जिसे अब तक 4.7 बिलियन बार देखा जा चुका है।

4* Masha and a bear – ये एक russion कार्टून वीडियो है जिसे get movies नाम के चैनल पर 8 वर्ष पहले अपलोड किया गया है जिसे अब तक 4.22 बिलियन बार देखा जा चुका है।

5* Mark Ronson – uptown funk – ये वीडियो मार्क रोंसन द्वारा 5 वर्ष पहले youtube पर अपलोड किया गया था।जो ब्रूनो मार्स द्वारा गाया गया है,जिसे अबतक 3.9 बिलियन बार देखा जा चुका है।

6* PSY Gangnam- ये वीडियो कोरियन आर्टिस्ट PSY द्वारा 8 years पहले अपलोड किया गया था।इसे अबतक 3.8 बिलियन बार देखा जा चुका है।

7* Sorry(Justin Bieber)- ये वीडियो सॉन्ग फेमस स्टेज सिंगर जस्टिन बीवर द्वारा 4 वर्ष पहले अपलोड किया गया था जिसे अबतक 3.3 बिलियन बार देखा जा चुका है।

8* Sugar(Maroon5)- ये वीडियो सॉन्ग maroon 5 द्वारा 5 साल पहले अपलोड किया गया था ।इसे अबतक 3.2 बिलियन बार देखा जा चुका है।

9* Roar (Kety perry)- ये वीडियो सॉन्ग केटी पेरी द्वारा 7 वर्ष पहले अपलोड किया गया था जिसे अबतक 3.1 बिलियन बार देखा जा चुका है।

10* Adele- hello – ये वीडियो सॉन्ग अदेले द्वारा 4 वर्ष पहले अपलोड किया गया था जिसे अबतक 2.7 बिलियन बार देखा जा चुका है।

Categories
Tech news

सस्ते मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पाने के इंतजार कीजिए,अा रहा फ्लिपकार्ट का ऑफर ।big billion days ऑफर।

टेक न्यूज़। यदि आपको सस्ते मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज खरीदने का शौक है और आपको ऑनलाइन शॉपिंग करना अच्छा लगता है तो ये खबर आपके लिए ही है।

तो ये खबर अा रही है भारतीय e-commerce कंपनी flipkart से ।जो कि ये है कि फ्लिपकार्ट पर 16oct से 21oct तक big billion days ऑफर चलेगा ।जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की सस्ती और अच्छी डील देखने को मिलेंगी।तो आइए इसके बारे में आपको कुछ और जानकारी देते हैं-

* इन दिनों में आपको electronics & accessories पर 80%तक की छूट देखने को मिलेंगी।

* इन दिनों के बीच आपको प्रतिदिन 12 pm पर कुछ नई धमाकेदार deals देखने को मिलेंगी जिसमें आपको बहुत फायदा होगा।

* इस दौरान आपको gaming laptops पर 25% तक ,headphones& speaker पर 80% तक,thin &light laptops पर 40%तक की छूट देखने को मिलेगी।

*इस दौरान फ्लिपकार्ट ऐप पर डील टीवी में आपको नए डिस्काउंट और ऑफर की जानकारी दी जाएगी।

*flipkart पर आपको प्रति दिन 12am,8am,4pm पर नई deals दी जाएगी।

* इन दिनों के दौरान आपको प्रीमियम और midrange smartphone पर भारी छूट मिलेगी।

* प्रत्येक शॉपिंग के बाद आपको फ्लिपकार्ट के तरफ से गिफ्ट मिस्ट्री बॉक्स दिया जाएगा।जिसमें आपके लिए आकर्षक इनाम होंगे।

इन दिनों में होम एप्लायंसेज, फर्नीचर,फैशन प्रोडक्ट्स,आदि पर भारी छोट देखने को मिलेगी जिससे आपको बहुत फायदा होगा ।

यदि आप सस्ते दाम में चीजों को खरीदना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए ही है।

Categories
Tech news

Jio लॉन्च करने जा रहा है jio phone 3?

Tech news भारत में आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए भारत की बड़ी बड़ी कंपनियां नए नए प्रयोग करना शुरू कर चुकी हैं। इनमें प्रमुख रूप से रिलायंस जियो सामने आई है। Reliance Jio ने इस साल सबसे ज्यादा विदेशी निवेश जुटाया है।जियो telecom और गूगल के बीच इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल 5G smartphones के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का करार हुए है।

जिसमें दोनों कंपनियों के टेक्निकल exports लगे हुए हैं। Reliance Jio ने हाल ही में हुई अपनी AGM में ये बताया की वे भारत में 2021 के अंत तक 5G technology लाने का भरपूर प्रयास कर रही है।इसके ट्रायल के लिए उसने TRAI से अनुमति भी मांगी है। हाल ही में किसी साइट से जियो के नए स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं।

Jio smartphone

Reliance Jio ने हाल ही में अपना एक नया डिवाइस geekbench site पर लिस्ट किया है। जो कि एक smartphone है। संभावना है कि ये फोन 2जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा।इसमें आपको 3000 से3500mAh की बैटरी मिल सकती है।इसमें आपको Snapdragon का एक एंट्री level प्रोसेसर भी दिया जाएगा जो कि एक अच्छी बात है।

जो इस को लेकर जी सबसे अच्छी बात सामने आई है वो है इसकी कीमत।ये फोन भारतीयों के लिए 4000 से4500 रू दामों के बीच लॉन्च हो सकती है।जो भारतीय लोअर कैटेगरी बेसिक फोन यूजर्स ,जिनके पास अभी तक स्मार्टफोन नहीं है,के लिए अच्छी खबर साबित ही सकती है।

Wait for it and enjoy

Categories
Tech news

सैमसंग को टक्कर देने अा गया realme का नया फोन।realme 7i ।

टेक न्यूज। मैंने अपने पुराने ब्लॉग में बताया था कि realme ने तीन नए launches anounce किए है ,उनमें से एक के features मैंने आपको बता दिए थे। चलिए बाकी devices किस फीचर्स के साथ आते है है और किस श्रेणी के है।

Realme 7i

तो दोस्तों realme की तरफ से सैमसंग के M series के smartphones कों टक्कर देने के लिए realme ने 7series के स्मार्टफोन को मार्केट में ला रहा है। उन्हीं में से एक प्रमुख फोन है realme7i ।जो मिड रेंज प्राइस में एक प्रीमियम features वाला फोन होगा। इसे भी भारत में 7अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है।

Specifications

1: realme 7i में AI quad camera सेटअप दिया गया है,जिसमें से में लेंस 64MP का है और साथ में 119डिग्री वाइड एंगल लेंस,6MP माइक्रो लेंस भी दिया गया है।

2: इस फोन का डिस्प्ले भी सर्वश्रेष्ठ है।इसका साइज 16.5cm(6.5inches)है,ये एक पंच होल डिस्प्ले है।इस फोन में आपको 90Hz ultra smooth display का डिस्प्ले दिया गया है।

3: इस फोन की बैटरी की बात करें तो यह 5000Mah की जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।इसे एक बार पूरा चार्ज कर देने पर आप इसमें 13hrs नॉनस्टॉप gaming कर सकते हैं।

4: इसमें आपको सुपर पॉवर सेवर मोड दिया गया है जिससे आप 5% चार्ज बैटरी में 41 hrs का स्टैंडबाय पा सकते हैं।

5: इसमें आपको Snapdragon का एंट्री लेवल प्रोसेसर 662 दिया गया है जो की बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है।

Enjoy the smartphones

मिलते हैं अगले ब्लॉग में।

To buy click here

Categories
Tech news

Best earphone is going to launch by realme। Realme buds pro.

Tech news Realme technology की दुनिया में मजबूती से बना हुआ है ,लगातार नई तकनीक और नयी devices लॉन्च कर रहा है।इसी क्रम Realme एक नई घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की है।

Realme ने अपने वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि वह तीन नए device Realme 7i,Realme buds wireless pro,Realme smart tv sLED 7 अक्टूबर 12:30pm पर लॉन्च करने जा रहा है।

तो चलिए आपको इन devices के बारे में बताते है –

Realme buds wireless pro-

Realme अपने पुराने इयरफोन Realme buds का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रहा है जिसे Realme buds wireless pro नाम दिया है ।

Specifications

1: इस इयरफोन में sony LDAC Hi- Res audio का सपोर्ट दिया है।इससे आपको music का अच्छा अनुभव होगा।इसमें ब्लूटूथ 5.O का भी सपोर्ट है।

2:इसमें active noise cancellation दिया गया है जो बाहर की 35dB की आवाज को आप तक नहीं पहुंचने देगा और आपको सिर्फ music सुनाई देगा।

3: ये इयरफोन 13.5mm बेस बूस्ट ड्राइवर के साथ ही आपको अच्छी क्वालिटी की music play का एहसास कराएगा।ये बूस्टर पिछले बूस्टर से 21%बड़ा है।

4: अब इसकी बैटरी की बात करें तो full charge करने पर ये आपको 22hrs का playback देगा।ये फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।ये 5mins चार्ज करने पर आपको 100mins का playback देगा।

5: इसमें आपको सुपर लो पॉवर mode भी दिया गया है।

6: इसमें buds के बैक साइड पर मैगनेटिक instant connect का feature दिया गया है।

तो यदि आपको इसके फिचर अच्छे लगे हो तो

Get ready to buy।

बाकी devices की जानकारी के लिए आने वाला article पढ़े।

Categories
Tech news

Best wrist smart watch for daily uses in india 2021.

Realme watch

टेक न्यूज़। प्रगतिवादी इस समय में नई तकनीकी युक्त नई नई युक्तियां सामने आती रहती हैं। वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति स्मार्टफोन का उसे कर रहा है या आने वाले समय में करने वाला है।लेकिन technology कुछ ज्यादा ही आगे चल रही है।मोबाइल कंपनियां अब एक छोटे से watch में मोबाइल के फंक्शन को एड करके एक नया इन्वेंशन लाई है जिसे स्मार्ट वॉच कहा जाता है।

इसी सेगमेंट में भारत में मोबाइल बाज़ार में धाक जमा चुकी कंपनी Realme ने एक वॉच लाया है जो काफी अग्रिम technology से बना है।इसे Realme watch नाम दिया गया है।

Realme watch

Realme watch 3999 रू के दाम पर भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है।ये कहने को तो सिर्फ एक वॉच है लेकिन इसकी खूबियां लाजवाब हैं।ये वॉच आपके स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देता रहता है।इस वॉच में रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर लगा हुआ है जो आपको की अपनी पल्स के बारे में जानकारियां देता है।

Special features

1: यह एक inteligent activity tracker है जो आपको ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा के बारे में बताएगा , रियल टाइम हार्ट रेट बतायेगा,जिससे आपको स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।

2: इसे आप अपनें मोबाइल से Realme लिंक ऐप द्वारा कनेक्ट करके अपनी मोबाइल के notification,calls,camera,music आदि फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हो।

3: ये स्मार्ट वॉच आपको आपके फिजिकल फिटनेस के बारे में भी बता सकता है,इसके लिए इसमें 14 अलग अलग प्रकार के sports mode भी दिए गए हैं जो आपको ये बतायेगा कि आप आज कितना चले, कितना दौड़े,कितना कैलोरी घटी,कितना बढ़ी आदि।

4: इसमें आपको पर्सनलाइज्ड watch faces अर्थात् थीम मिल जाती है जो आपके अनुभव को अच्छा बनाएगा।

5: इसमें आपको कुछ अन्य features जैसे- sleep monitor, meditation,,goal reminders,vibrating alarm,drinking reminder,low battery display आदि भी मिल जाते है जो आपको एक नया अनुभव देगा।

6: इसमें एक खास feature भी दिया गया जिससे यदि आपने अपना फोन कहीं रख दिया है या गुम गया है तो find my phone से अपने फोन की लोकेशन जान सकते हैं।मोबाइल से कनेक्ट होने के बाद ये वॉच आपके मोबाइल को दूर से लॉक या अनलॉक कर सकता है।

Specs

1: color – black , weight – 31g

Size – 36.5*11.8*256 mm

3.5mm color touch screen

2: Battery – 160mah(BIS)

Battery life – 7 to 9 days ,

20days (on power saving)

3: support – android 5.o+ ,blutooth

4: ये वॉच सिलिकॉन से बना हुआ है जो इस वॉच को एक स्लीक फिनिश देता है।ये वॉच IP 68 वॉटर रेसिस्टेंट भी है और ये durable aur हाई क्वालिटी assured hai।

सभी specifications को देखते हुए ये कह सकते हैं कि ये वॉच प्रीमियम सेगमेंट में एक अच्छा स्मार्ट वॉच साबित हो सकता है।

यदि आप इस स्मार्ट वॉच को खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें –https://buy.realme.com/in/goods/196

Categories
Tech news

लॉन्च होने जा रहा है एक और नया फोन ! Samsung करेगा लॉन्च।

Full on festival on 8 October

टेक न्यूज़। चाइनीज कंपनियों द्वारा एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च होने के बाद कोरियन कंपनी सैमसंग भी भारतीय मोबाइल बाज़ार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। जिसे गैलेक्सी F41 कहा जा रहा है।

सैमसंग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर यह घोषणा की है कि वह 8 अक्टूबर को आनलाईन आयोजित होने वाले सैमसंग #full on फेस्टिवल में अपना नया स्मार्टफोन Samsung galaxy F41 लॉन्च करेगा ।

जिसकी सीधी टक्कर पहले से ही बाज़ार में उपलब्ध poco X3, Realme 7pro,redmi 9pro से होगी। जो कि ग्राहकों के लिए अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

Specifications

1: सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 6000Mah की बैटरी दी गई है जो की मोबाइल से gaming करने वालों के लिए बहुत सही साबित हो सकता है।

2: सैमसंग के बाकी स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें भी एक अच्छी क्वॉलिटी का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है ।जो कि मूवी,3d व्यूज , फोटोज को देखने का एक अलग ही आनंद देगा।

3: ये स्मार्टफोन बैक साइड में तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें में कैमरा 64MP का दिया गया है।इसमें पंच होल स्टाइल में एक फ्रंट कैमरा दिया गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार ये फोन 17500 रू से 24500 रू के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है।तो तैयार हो जाइए एक नए मिड रेंज बेस्ट स्मार्टफोन का अनुभव करने के लिए।

#Full on festival

Samsung द्वारा 8 अक्टूबर को ऑनलाइन फोन लॉन्च करने के लिए एक फेस्टिवल का आयोजन किया गया है जिसे नाम दिया गया है full on । इस फेस्टिवल में कुछ स्टार्स जैसे – नीति मोहन(सिंगर),divine (रैपर),नेहा कक्कर (सिंगर),राहुल दुआ(सिंगर) भी परफॉर्म करने वाले हैं।तो तैयार हो जाइए इस ऑनलाइन फेस्टिवल में शामिल होने के लिए।

Categories
Tech news

6 Best earphones under 500 rs for students in 2021

Online। आज के मोबाइल युग में लोगों को calling करने के लिए,गाने सुनने के लिए,वीडियो कॉल्स करने के लिए एक अच्छे तथा सस्ते इयरफोन की तलाश रहती है ।

तो आज हम लेकर आए है कुछ ऐसे ही earphones के रिव्यू जो ऑनलाइन मार्केट में जैसे – Amazon, Flipkart आदि पर आसानी से उपलब्ध हैं।

Some smartphones under 600rs :

1: realme buds classic – ये इयरफोन आपको 399rs में ऑनलाईन मार्केट में मिल जाएगा।

specs

यह 3.5mm जैक के साथ आता है तथा इसमें 14.2mm का bass boost driver दिया गया है जो आपकी music सुनने के एक्सपीरिएंस को अच्छा करेगा।यह half in ear design के साथ आता है।

2: JBL C100SI – ये इयरफोन ऑनलाईन मार्केट में 599rs के दाम पर आपको मिल जाएगा।

specs

इस इयरफोन में आपको deep in ear basshead मिल जायेगा तथा इसमें दिए गए बटन को long press करने पर गूगल असिस्टेंट खुल जाता है।यह भी 3.5mm जैक के साथ आता है।इस earphone में mic दिया गया जो की बहुत ही अच्छा है।

3:boat basshead 225 – यह भी mic के साथ आता है,ये इयरफोन ऑनलाइन मार्केट में 549 rs के दाम में मिल जाएगा।

specs

इस इयरफोन में आपको सुपर एक्स्ट्रा बैस मिल जाता है और इसमें metal की फिनिश दी गई है।इस earphone में आपको one year warranty भी मिल जाएगी।

4: Realme buds 2 black – यह इयरफोन भी 3.5 mm जैक के साथ आता है,यह ऑनलाइन मार्केट में 599rs के प्राइस रेट पर मिल जाएगा।

specs

इसमें आपको 11.2mm का bass boost driver दिया गया है,जो आपको music की गहराइयों का आनंद देगा।इसमें बैक साइड पर मैग्नेट दिया गया है।

5: boat Basshead 242 wired sport earphone – ये इयरफोन ऑनलाइन मार्केट में आपको 549 रुपए में मिल जाएगा।

specs

इसमें आपको 10mm dynamic बेस बूस्ट ड्राइवर दिया गया है जो music का अच्छा अनुभव देगा।ये इयरफोन भी 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

6: JBL C50HI – ये earphone ऑनलाइन मार्केट में आपको 499 रुपए में मिल जाएगा।

specs

इस इयरफोन मरी भी one button universal remote दिया गया है जिसे कुछ देर तक दबाए रहने से गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा।

उपरोक्त इयरफोन यदि अच्छे लगे तो आप इन्हे खरीद सकते हैं,ये अपने प्राइस श्रेणी में बेस्ट हैं।

Design a site like this with WordPress.com
Get started