यदि आप एक ब्लॉगर हैं या आप एक न्यूज़ वेबसाइट चलाते हैं तो ये ब्लॉग आपके लिए है।
सुझाव। आज के समय में कई नए लोग अपनी खुद की ब्लॉग साइट या न्यूज़ वेबसाइट ओपन करना चाहते हैं। वे वेबसाइट बना तो लेते हैं लिए लेकिन वे नहीं समझ पाते हैं कि वेबसाइट पर पोस्ट करने के लिए फोटोज और कंटेंट कहा से लाए ।
तो हम इस आर्टिकल में आपकी इस समस्या का निवारण करने की कोशिश करूंगा ।
1. स्वयं से खींची गई तस्वीरें

यदि आप कोई ब्लॉग पोस्ट या न्यूज़ आर्टिकल लिख रहे हैं तो उससे जुड़ी हुई चीजों को अपने आस पास ढूंढिए और उसकी तस्वीरों खीचकर अपने पोस्ट में अपलोड कर सकते हैं।
2, ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप्स द्वारा
यदि आप अपने वेबसाइट के लिए कुछ प्रोफेशनल और अच्छी क्वालिटी के images को चाहते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप्स एक अच्छा उपाय हो सकता है।
ऑनलाइन मार्केट में पहले से ही कुछ free या paid वेबसाइट या ऐप्स उपलब्ध हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं इनमें कुछ प्रमुख एप्लिकेशन इस प्रकार हैं –
Pixel by,imagesbazar,photo market
इन एप्लिकेशन से को पिक्चर आपको provide की जाती है वो बहुत ही अच्छी क्वालिटी की और कॉपीराइट free होती है।
3: फोटो प्रोफेशनल्स या फ्रीलांसर द्वारा
ये तरीका आपके लिए सबसे बेस्ट और कारगर साबित हो सकता है।इसके लिए आप अपने वेबसाईट के लिए कोई फोटो प्रोफेशनल या फ्रीलांसर को अपॉइंट करदें ।
जो आपके किसी भी करेंट इवेंट या किसी भी जरूरत के अनुसार आपको images दे देते हैं। इस प्रकार के फ्रीलांसर या प्रोफेशनल आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे – linkedln,fiverr आदि पर आसानी से मिल जाते हैं।