
टेक न्यूज़। वर्तमान समय में टेक्नोलोजी के निरंतर प्रगति के साथ मानव जीवन में बहुत कुछ बदल रहा है ।
आजकल मानव जीवन में उपयोग कि जाने वाली लगभग हर चीजें मोबाइल से जुड़ रही हैं जो कि एक अच्छा इनोवेशन है।कभी मोबाइल पर्स तो कभी कैमरा,कभी रेडियो,तो कभी टेलीविजन धीरे धीरे सब कुछ मोबाइल से जुड़ता जा रहा है।

ऐसा ही कुछ नया इनोवेशन किया है चीन कि स्मार्टफोन कंपनी Mi ने । Mi ने बताया है कि वह 15 अक्टूबर को एक नया 5G smartphone लॉन्च करने वाली है जो कि 144Hz के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च होगा, जिसे MI 10T कहा जा रहा है।,इस फोन में सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस फोन में आपको 108MP का रियर कैमरा दिया गया है।जो की DSLR का सबसे बड़ा रिप्लेसमेंट हो सकता है।जो की आने वाले समय में DSLR के शौकीन व्यक्तियों के लिए एक अच्छा इनोवेशन साबित हो सकता है।