Categories
Tech news

सैमसंग को टक्कर देने अा गया realme का नया फोन।realme 7i ।

टेक न्यूज। मैंने अपने पुराने ब्लॉग में बताया था कि realme ने तीन नए launches anounce किए है ,उनमें से एक के features मैंने आपको बता दिए थे। चलिए बाकी devices किस फीचर्स के साथ आते है है और किस श्रेणी के है।

Realme 7i

तो दोस्तों realme की तरफ से सैमसंग के M series के smartphones कों टक्कर देने के लिए realme ने 7series के स्मार्टफोन को मार्केट में ला रहा है। उन्हीं में से एक प्रमुख फोन है realme7i ।जो मिड रेंज प्राइस में एक प्रीमियम features वाला फोन होगा। इसे भी भारत में 7अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है।

Specifications

1: realme 7i में AI quad camera सेटअप दिया गया है,जिसमें से में लेंस 64MP का है और साथ में 119डिग्री वाइड एंगल लेंस,6MP माइक्रो लेंस भी दिया गया है।

2: इस फोन का डिस्प्ले भी सर्वश्रेष्ठ है।इसका साइज 16.5cm(6.5inches)है,ये एक पंच होल डिस्प्ले है।इस फोन में आपको 90Hz ultra smooth display का डिस्प्ले दिया गया है।

3: इस फोन की बैटरी की बात करें तो यह 5000Mah की जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।इसे एक बार पूरा चार्ज कर देने पर आप इसमें 13hrs नॉनस्टॉप gaming कर सकते हैं।

4: इसमें आपको सुपर पॉवर सेवर मोड दिया गया है जिससे आप 5% चार्ज बैटरी में 41 hrs का स्टैंडबाय पा सकते हैं।

5: इसमें आपको Snapdragon का एंट्री लेवल प्रोसेसर 662 दिया गया है जो की बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है।

Enjoy the smartphones

मिलते हैं अगले ब्लॉग में।

To buy click here

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started