प्रतिदिन बदलते समय में तकनीकी में प्रगति से एक से बढ़ कर एक उपकरण और युक्तियां (device) बनाए जा रहे हैं,जिसे अच्छे से चलाने के लिए अच्छी तकनीकी से जुड़े तेज इंटरनेट की जरूरत थी,लिहाजा बदलते दौर के तेज वैज्ञानिकों ने पहले 2g,3g,4g के बाद अब 5g भी लॉन्च कर चुके है

इसी क्रम में चलते हुए मोबाइल कंपनियां भी एक से बढ़ कर एक 2g,3g,4g मोबाइल लॉन्च कर चुकी हैं अब बारी है 5g अर्थात् पांचवीं पीढ़ी के मोबाइल की,जिसे कुछ कंपनियां पहले से ही मार्केट में ला चुकी हैं इसी क्रम में चीन के मशहूर मोबाइल कंपनी OnePlus भी 5G फोन को Amazon पर लॉन्च करने जा रहा है।

कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि ये फोन 14 अगस्त शाम 7:30 pm पर लॉन्च होगा ।

Specs ( खूबियां)
1: ये फोन 120hz रिफ्रेश स्क्रीन रेट के साथ आएगा।

2: इस फोन फ्ल्यूड ( fluid) एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है।
3: ये फोन एक फ्लैगशिप फोन होगा लिहाजा ये 50000 से60000 रू के दाम पर भारत में लॉन्च हो सकता है।
4: ये फोन आने वाले समय में gaming पसंद करने वालों के लिए एक अच्छा फोन साबित हो सकता है।
इसके प्रोसेसर और कैमरा के बारे में अभी जानकारियां सामने नहीं आई है। इसके लॉन्च के साथ ही आपको इसकी सभी जानकारियां आपको दी जाएंगी।

सभी खूबियों को देखते हुए ये कहा जा सकता है की प्रीमियम सेगमेंट में खासकर 5G फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है।