Categories
Tech news

भारत में pubg फिर वापस अा सकता है? जियो ला सकती है वापस pubg को?

भारत में चल रहे boycot china अभियान और भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के बाद से ही भारत में चीन द्वारा निर्मित या संचालित apps या games को बैन करने का अभियान भारत सरकार द्वारा जोरो शोरो से अभियान चलाया गया।

जिसमें भारतीय युवाओं के बीच सुप्रसिद्ध game pubg को भी बैन कर दिया गया।जिससे pubg को बहुत नुकसान भी हुआ क्योंकि pubg के सबसे ज्यादा यूजर भारत में ही थे।game के ban होने से भारतीय युवा भी बहुत निराश था क्योंकि बहुत सारे युवा इस गेम के दीवाने थे,कुछ युवा तो इसे अपनी कमाई का जरिया भी बना चुके थे।इस गेम के अचानक बैन होने से युवाओं में बहुत रोष है।

इधर pubg भी भारत में वापस आने की भरपूर कोशिश कर रहा है।इसी के चलते pubg ने अपने चाइनीज सहयोगी tancent games को भी अपने गेम से अलग कर दिया और कुछ अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गया। जिसके सहयोग से pubg भारत में वापस अा सके।

सहयोगी की तलाश में pubg का नाम कभी microsoft से जुड़ा तो कभी apple से लेकिन कुछ बात ना बन सकी ।

लेकिन अब संभावना ये है कि pubg का नया सहयोगी Reliance Jio बन सकता है।कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि pubg और jio के बीच ये डील लगभग लगभग फाइनल हो चुकी है।

ये आसार इसलिए भी लगाए जा रहे है क्योंकि Reliance Jio ने अपनी AGM में इस बात का संभावना जताई थी कि आने वाले समय में gaming बाज़ार को देखते हुए jio भी ऑनलाइन gaming की तरफ जाने का विचार भी कर रहा है।

तो डील यदि हो जाती है तो भारत में ऑनलाईन gaming का नया दौर अा सकता है और ये भारतीय युवाओं और pung lovers के लिए एक बड़ी खुश खबर अा सकती है।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started